सिरमौर: राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण
पांवटा साहिब (सिरमौर)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14 लड़कों की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक पीएम श्री बॉयज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे, जबकि समापन समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक शनिवार को पांवटा साहिब में आयोजित हुई।
Also Read : हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम चितौड़गढ़ रवाना | SGFI U-14 Boys Girls 2026
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक विद्यालय शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की। उन्होंने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवास, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा और खेल मैदान से संबंधित तैयारियों पर विशेष चर्चा की। साथ ही उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
डॉ. नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करना हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है और इससे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। संयुक्त सहायक जिला खेलकूद अधिकारी मुख्यालय संतोष चौहान ने जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 33 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें करीब 380 खिलाड़ी शामिल होंगे।
बैठक में शिक्षा उप निदेशक (उच्च) विद्यालय शिक्षा जिला सिरमौर डॉ. हिमेंद्र चंद बाली, अतिरिक्त निदेशक खेलकूद अजय पांटा, वेन्यू प्रभारी डॉ. प्रेम पाल ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा सहित आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों के प्रभारी उपस्थित रहे।
