हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम चितौड़गढ़ (राजस्थान) के लिए रवाना
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम ने 69वीं एसजीएफआई अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चितौड़गढ़, राजस्थान की ओर प्रस्थान किया। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम को आज मंजेहली, हमीरपुर से औपचारिक रूप से रवाना किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ हमीरपुर के प्रधान एवं एचईएसएस सदस्य राकेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर विदा किया।
बताया गया कि 69वीं एसजीएफआई प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम 5 जनवरी से 10 जनवरी तक चितौड़गढ़, राजस्थान में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम में चयनित अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स खिलाड़ी पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : चंबा-तीसा मार्ग पर Tragic Accident: इंड नाला के पास कार खाई में गिरी, 2 की मौत 1 घायल
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के कोच व मैनेजर विपन, ओम प्रकाश, रामेश शर्मा तथा चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी (सिरमौर) ने कैंप इंचार्ज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई गई, जिससे टीम पूरी तरह तैयार होकर प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम से प्रदेश को अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। वहीं कोच और मैनेजर ने विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और पदक जीतने का प्रयास करेगी।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के सपोर्टिंग स्टाफ ने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर महोदय एवं असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स) का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम को दी गई सुविधाओं और सहयोग से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है।
