चंबा-तीसा मार्ग पर इंड नाला के पास दर्दनाक हादसा
दंपती की मौत, लोक कलाकार घायल
चंबा : चंबा-तीसा मार्ग पर इंड नाला के समीप शनिवार तड़के करीब चार बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक हिमाचली लोक कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस व अग्निशमन जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार की खिड़कियां तोड़कर शवों को बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
Also Read : धर्मशाला छात्रा मौत मामला: CM सुक्खू का Big Step, आरोपी प्रोफेसर निलंबित, महिला आयोग सख्त
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हरि सिंह (45) और उनकी पत्नी कमलो, निवासी गांव कुहोग सिद्धोट, के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान हिमाचली लोक गायक जगदीश सोनी निवासी कुंडी के तौर पर हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि दंपती शुक्रवार को अपनी बेटी की परीक्षा के सिलसिले में कार से धर्मशाला गए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद शनिवार सुबह बेटी को क्वार्टर में छोड़कर तीनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान चंबा-तीसा मार्ग पर इंड नाला के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Also Read : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंड नाला के समीप लगभग आधा किलोमीटर के हिस्से में सड़क किनारे पैरापिट नहीं होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में अब तक करीब 15 हादसों में 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यदि यहां सुरक्षा पैरापिट लगाए गए होते तो शायद यह हादसा टल सकता था।
पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि चंबा-तीसा मार्ग पर हुए इस हादसे में दंपती की मौत हुई है, जबकि तीसरा सवार घायल है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और सड़क किनारे पैरापिट लगाने को लेकर आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।
