वाल्मीकि बस्ती निवासी युवक के कब्जे से अवैध शराब बरामद
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद कर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब बरामद मामले में पुलिस ने बिना लाइसेंस और परमिट के शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम ने यह कार्रवाई HRTC बस स्टैंड के मेन गेट के सामने पार्किंग क्षेत्र में की। इस दौरान प्रज्वल निवासी मकान नंबर 183/13, वाल्मीकि बस्ती, नाहन जिला सिरमौर के कब्जे से 12 बोतल कांच वाली सील शुद्धा देशी शराब मार्का “संतरा” बरामद की गई। बरामद शराब पर “FOR SALE IN HIMACHAL PRADESH ONLY” अंकित था।
Also Read : नालागढ़ में ब्लास्ट: पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका, शीशे टूटे | Big Breaking News
अवैध शराब बरामद होने के बाद आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की सप्लाई कहां से की जा रही थी।
इस संबंध में एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने नाहन शराब बरामद मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Also Read : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
