मिट्टी के जले हुए अनार में छुपाया था चिट्टा
पुलिस ने 10.11 ग्राम चिट्टे सहित नगदी और आभूषण किए बरामद
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस थाना सदर की पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त सोहन लाल पुत्र स्व. अमरनाथ, निवासी मकान नंबर 293/13, मोहल्ला बाल्मिकी बस्ती, नाहन के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से मादक पदार्थ हेरोईन/ चिट्टा बेचने का काम कर रहा था और पहले भी हेरोईन/ चिट्टा बेचने के आरोप में जेल काट चुका है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने रिहायशी मकान से मादक पदार्थ चिट्टा/ हिरोईन बेच रहा है।
Also Read : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग पटवारी भर्ती 2025: 530 पदों पर 10+2 पास जल्द करें आवेदन, 16 दिन रहे शेष
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोहन लाल के रिहायशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी के घर में लोहे की अलमारी के अंदर एक मिट्टी के जले हुए अनार (पटाखा) के अन्दर छिपाकर रखा 10.11 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।
Also Read : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
इसके अलावा 17,550 रूपये नगदी और आभूषण जिनका कुल वजन 92.09 ग्राम है, भी बरामद किए गए हैं। आरोपी सोहन लाल को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर नाहन में ND& PS एक्ट में उसके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि इस धन्धे में और कौन-कौन संलिप्त है, ताकि उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
