परवाणू में 378 ग्राम चरस के साथ मंडी का युवक गिरफ्तार
सोलन/परवाणू : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत परवाणू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी जिले के एक युवक को 378 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परवाणू थाना पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भूपेंद्र नामक व्यक्ति परवाणू क्षेत्र में चरस की तस्करी में संलिप्त है और वह भारी मात्रा में चरस लेकर सप्लाई देने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और बताए गए स्थान पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें : खैर की मार्किंग के बदले रिश्वत लेते वन बीट अधिकारी गिरफ्तार, गूगल पे से लिया था पैसा
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी को मौके से ही काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 378 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से चरस के अवैध कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी चरस तस्करी या अन्य नशीले पदार्थों के मामलों में शामिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी चरस कहां से लाता था और किन लोगों तक इसकी सप्लाई करता था।
पुलिस का कहना है कि जिले में चरस और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में गहनता से जांच जारी है।
