एआई तकनीक के जरिए एसआईआर कराने का आरोप
बांकुड़ा रैली में ममता बनर्जी का भाजपा पर तीखा हमला
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान एसआईआर को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और इसमें एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के कारण अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर के तहत बुजुर्गों को बार-बार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी मानसिक और शारीरिक परेशानी हो रही है। बांकुड़ा रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले ‘सोनार बांग्ला’ का सपना दिखाया जाता है, लेकिन अन्य राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के साथ मारपीट की जाती है।
Also Read : हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी का 4 दिन का अलर्ट, रोहतांग में नए साल के जश्न की तैयारी
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर एक बड़ा घोटाला है और इसे चुनाव से पहले लोगों को डराने के लिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मतदाता सूची से एसआईआर के नाम पर एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया, तो टीएमसी चुनाव आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने साफ कहा कि जनता भाजपा को पश्चिम बंगाल की सत्ता में कभी नहीं आने देगी।
रैली के दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा के घुसपैठ के आरोपों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठिए केवल बंगाल से आते हैं, तो पहलगाम और दिल्ली की घटनाओं के पीछे कौन जिम्मेदार था? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एसआईआर के बहाने आम जनता को परेशान कर रही है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर पलटवार किया है। बंगाल दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार घुसपैठ रोकने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ पर पूरी तरह लगाम लगेगी।
अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार चुनावी फायदे के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार देश से गरीबी मिटाने का काम कर रही है, जबकि पश्चिम बंगाल में विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं।
