प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ी
अब 15 जनवरी 2026 तक मिलेगा मौका
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी मौसम की गेहूं और जौ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान 15 जनवरी 2026 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा सकेंगे।
उप निदेशक कृषि सिरमौर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी कारणों के चलते कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की निर्धारित तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है, ताकि कोई भी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
Also Read : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक | सिरमौर समाचार
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, अतिवृष्टि, सैलाब, प्राकृतिक आग और भूमि कटाव से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। इसके अलावा फसल कटाई के बाद दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान और स्थानीयकृत आपदाओं से हुए नुकसान का भी मुआवजा दिया जाता है।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि गेहूं के लिए बीमित राशि 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तथा जौ के लिए 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। इसके लिए किसानों को केवल 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा, जबकि शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है।
Also Read : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है, उनके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा स्वतः लागू होगा। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता है, तो उसे बैंक में लिखित घोषणा पत्र देना होगा।
जिले में फसलों के बीमा के लिए कृषि बीमा कंपनी ए.आई.सी. को अधिकृत किया गया है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय या ए.आई.सी. कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।
📞 संपर्क नंबर
नाहन खंड: 98166-40065
पच्छाद: 94598-15765
रेणुका व शिलाई: 86298-08485
पांवटा साहिब: 82192-82290
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान अपनी मेहनत और फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं।
