कालाअंब में बस कंटेनर टक्कर में बड़ा हादसा टला
पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब-दोसड़का-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर मैनथापल क्षेत्र में शनिवार देर रात कालाअंब में बस कंटेनर टक्कर की घटना सामने आई है। इस हादसे में एचआरटीसी नाहन डिपो की एक बस और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कालाअंब बस कंटेनर टक्कर में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस चंडीगढ़ से देहरादून की ओर जा रही थी। शनिवार रात करीब 10 बजे बस एनएच-07 पर स्थित एक ढाबे के पास खड़ी थी। इसी दौरान एनएच-07 से उद्योगों की ओर जाने वाली संपर्क सड़क की तरफ एक कंटेनर मुड़ा। सड़क संकरी होने और कंटेनर की लंबाई अधिक होने के कारण उसका पिछला हिस्सा बस के अगले भाग से टकरा गया, जिससे बस कंटेनर टक्कर की स्थिति बनी।
हादसे में बस के अगले हिस्से और शीशे को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि संबंधित ढाबे के बाहर पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। अक्सर बसों और भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग या उद्योगों को जाने वाली संपर्क सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ता है। इसी कारण एचआरटीसी की बस भी सड़क किनारे खड़ी थी, जिससे यह कालाअंब बस कंटेनर टक्कर हुई।
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया और नुकसान की भरपाई कर दी गई। सूचना मिलने पर कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ढाबे के बाहर बनी पार्किंग समस्या को भी गंभीरता से लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कालाअंब में बस कंटेनर टक्कर का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। साथ ही पुलिस की ओर से एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर सुझाव दिया जा रहा है कि भविष्य में ऐसे ढाबों का चयन किया जाए, जहां पार्किंग की उचित व्यवस्था हो, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
