Table of Contents
रगबी सब जूनियर चैंपियनशिप में शिमला बना उपविजेता
बिलासपुर ने हासिल किया तीसरा स्थान
पांवटा साहिब में हुआ भव्य समापन
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश रगबी एसोसिएशन के तत्वाधान में चौथी स्टेट रगबी सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन पांवटा साहिब के एसटीएस ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, मंडी और सोलन की टीमों ने भाग लिया।
इस चैंपियनशिप में सिरमौर की टीम ने दोनों वर्गों—गर्ल्स और बॉयज—में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। बालिका वर्ग में सिरमौर की गर्ल्स टीम ने शिमला को 50-20 से हराया, जबकि लड़कों के वर्ग में सिरमौर बॉयज ने शिमला जिला को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बिलासपुर टीम ने ब्रोन्ज मेडल हासिल किया।
Also Read : वी-गार्ड की सीएसआर पहल: सैनवाला स्कूल को मिला 01 नया क्लासरूम, शिक्षा अधोसंरचना को मजबूती
समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन चौधरी थे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मैडल, मेरिट सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की। पवन चौधरी ने खिलाड़ियों को फिटनेस बनाए रखने और नशे व मोबाइल से दूरी बनाने के लिए खेलों से जुड़ने का संदेश दिया।
सिरमौर गर्ल्स टीम की कप्तान दीपिका ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पूरे कोच, मैनेजर और रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर को धन्यवाद किया। आयोजन में राज्य संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोच, मैनेजर और वालंटियर्स सहित आर आर स्पोर्ट्स ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान करने में योगदान दिया।
सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित बालक और बालिका खिलाड़ी 16 जनवरी से 20 जनवरी तक भुवनेश्वर, ओडिशा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए नेशनल कैंप का आयोजन रगबी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश करेगा।
