बद्दी के लोधी माजरा में 13 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मानपुरा थाना क्षेत्र के लोधी माजरा गांव से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां स्कूल से घर लौटी छठी कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से बद्दी क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली थी। उसका परिवार रोजगार के सिलसिले में बद्दी के लोधी माजरा में किराये के मकान में रह रहा था। बच्ची लोधी माजरा स्थित स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार को वह रोज की तरह स्कूल से घर लौटी, जबकि उसके माता-पिता काम के लिए कंपनी गए हुए थे।
Also Read : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र Big Fire Incident: रामपुर जट्टान के स्टील उद्योग में लगी भीषण आग, 3 लाख का नुकसान
इसी दौरान बच्ची ने घर में लगे पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका छोटा भाई भी घर पर मौजूद था, लेकिन स्कूल से आने के बाद वह खेलने बाहर चला गया। शाम को जब वह वापस कमरे में पहुंचा तो उसने अपनी बहन को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया।
बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची के माता-पिता व मानपुरा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शनिवार को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर बद्दी क्षेत्र में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
