Table of Contents
वी-गार्ड की सीएसआर पहल के तहत इंडस्ट्रीज़ का शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मोगीनंद स्थित वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला को एक नया क्लासरूम भेंट किया है। शनिवार को इस कक्ष को औपचारिक रूप से स्कूल प्रबंधन को सौंपा गया।
विद्यालय की अधोसंरचना को मिली मजबूती
नए कमरे (क्लासरूम) के निर्माण से विद्यालय की शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध होगा। स्कूल प्रबंधन ने इस पहल को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
Also Read : IGMC Shimla में सैकड़ों डॉक्टरों का उग्र प्रदर्शन, बर्खास्तगी वापस लेने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल
कंपनी के प्रभारी सुरजीत सिंह मेहता ने बताया कि वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का उद्देश्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इसी लक्ष्य के तहत कंपनी लगातार सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों में विकासात्मक कार्य कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
अन्य स्कूलों में भी किए गए विकास कार्य
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कंपनी द्वारा कालाअंब स्कूल में दो नए कमरों और सलानी स्कूल में एक कमरे का निर्माण करवाया गया है। वहीं, मोगीनंद स्कूल में शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छता सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया गया है, जिससे छात्रों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण में भी निभाई सक्रिय भूमिका
शिक्षा के साथ-साथ वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। कालाअंब, त्रिलोकपुर, हिमुडा क्षेत्र और सीईटीपी प्लांट क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाकर कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय योगदान दिया है।
स्थानीय स्तर पर कंपनी की पहल को मिली सराहना
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ की इस सीएसआर पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और शिक्षा व पर्यावरण दोनों क्षेत्रों को सशक्त बनाते हैं।
