राजस्थान में धर्मेंद्र चौधरी संभालेंगे हिमाचल हैंडबाल टीम की कमान
चीफ द मिशन के रूप में मिली नियुक्ति
पांवटा साहिब (सिरमौर)। कोटडी व्यास क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स हैंडबॉल टीम का चीफ द मिशन नियुक्त किया गया है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता से पूर्व टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। बॉयज हैंडबॉल टीम का कैंप 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक मंझेली (हमीरपुर) में, जबकि गर्ल्स टीम का कैंप मोरसिंघी (बिलासपुर) में लगेगा। दोनों टीमें 3 जनवरी 2026 को राजस्थान के लिए रवाना होंगी।
Also Read : आईजीएमसी शिमला मारपीट मामला: सीएम सुक्खू ने 24 दिसंबर तक जांच पूरी करने के दिए निर्देश
धर्मेंद्र चौधरी को चीफ द मिशन बनाए जाने से सिरमौर जिला, पोंटा दून क्षेत्र और कोटडी व्यास में खुशी का माहौल है। विद्यालय के स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रधान एवं ग्रामीणों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा शारीरिक शिक्षक संघ सिरमौर और पोंटा माजरा ने भी धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी ने शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक, स्पोर्ट्स असिस्टेंट डायरेक्टर, एडीआईपीओ जिला सिरमौर तथा एचईएसएसए हिमाचल प्रदेश का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश अंडर-14 हैंडबॉल टीम (बॉयज व गर्ल्स) राजस्थान में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
धर्मेंद्र चौधरी की यह नियुक्ति न केवल विद्यालय बल्कि पूरे कोटडी व्यास और सिरमौर जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
