शिक्षा का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार का लक्ष्य: हर्षवर्धन चौहान
रा.व.मा.पा. टिम्बी के वार्षिक समारोह में उद्योग मंत्री ने की शिरकत
शिलाई (सिरमौर)। प्रदेश में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाकर शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ बनाना है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री का विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने टिम्बी स्कूल में 4.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मंच का लोकार्पण किया तथा 10 लाख रुपये से टाइलिंग व ग्राउंड जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
Also Read : रेणुका जी में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे 02 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वर्दी बरामद
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिक्षा का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। आधुनिक शिक्षण सुविधाएं, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता और बेहतर शैक्षणिक वातावरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी निजी संस्थानों के समकक्ष शिक्षा प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 6500 शिक्षकों की भर्ती कर उन्हें दूर-दराज क्षेत्रों में रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू की गई है। पहले चरण में प्रदेश के 100 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर लाने का निर्णय लिया गया है, जो शिक्षा के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक अहम कदम है।
उद्योग मंत्री ने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। आज का विद्यार्थी ही कल का भविष्य है और सही मार्गदर्शन मिलने पर वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने के लक्ष्य से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये की विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्योग मंत्री ने शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने विद्यालय की मांगों को स्वीकार करते हुए 15 लाख रुपये, 300 डेस्क, साइंस लैब तथा सांस्कृतिक पोशाक के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जसपाल, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा हेमेंद्र बाली, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य चमेली चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
