जिला स्तरीय सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता संपन्न, पवन चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
पांवटा साहिब (सिरमौर)। रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के तत्वावधान में पांवटा साहिब में जिला स्तरीय सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी पवन चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस जिला स्तरीय सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता में जिले भर से करीब एक दर्जन टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना के साथ मुकाबले खेले, जिससे दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
Also Read : रिटायरमेंट के बाद बचत योजना: जानिए बैंकों की ये No. 1 बचत योजनाएं बुजुर्गों के लिए Big Beneficial
लड़कों के वर्ग में द स्कॉलर होम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कोटड़ी व्यास की टीम उपविजेता रही। वहीं तीसरा स्थान विद्यापीठ स्कूल की टीम ने हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में भी द स्कॉलर होम की टीम विजेता रही, कोटड़ी व्यास की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि वेदव्यास क्लब कोटड़ी व्यास तीसरे स्थान पर रहा।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पवन चौधरी ने कहा कि जिला स्तरीय सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता जैसे आयोजन युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनी रहती है, वहीं युवा नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विकासखंड और सिरमौर जिला अब खेलों के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है, जो गर्व की बात है।
Also Read : हिमाचल प्रदेश खेल एवं युवा सेवा से जुड़े मामले, योजनाएं और अन्य विवरण!!
इस अवसर पर रगबी एसोसिएशन सिरमौर के सचिव सुधीर कुमार सहित नवप्रीत और सुमित ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विशेष अतिथि समाजसेवी सुखविंदर चौधरी और हर्ष चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा टीम कोच, मैनेजर और क्वालिफाइड रेफरी को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
टेक्निकल कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय सब जूनियर रगबी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 27 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय रगबी चैंपियनशिप में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रगबी संगठन के सदस्य नवप्रीत, सुमित, सुधीर शर्मा, रूबी, धर्मेंद्र चौधरी, चंदरमोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
