छुट्टी के समय मनचलों की शिकायत के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस की नियमित ड्यूटी शुरू
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने ठोस और प्रभावी कदम उठाए हैं। बीते कुछ दिनों से विद्यालय की छुट्टी के समय बाहरी तत्वों द्वारा छात्राओं को परेशान किए जाने की शिकायतों के बाद अब स्कूल खुलने और बंद होने के समय दो पुलिस कर्मियों की नियमित तैनाती कर दी गई है। इस निर्णय से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन में संतोष का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के समय कुछ मनचले बाइक सवार युवक विद्यालय के बाहर मंडराते हुए छात्राओं को परेशान कर रहे थे। इस स्थिति से चिंतित विद्यालय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी कालाअंब को अवगत कराया और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा, 2330 प्रतिबंधित कैप्सूल व 24.34 लाख नकद बरामद | Big Joint Action
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कालाअंब बलवंत सिंह कंवर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके तहत स्कूल लगने और छुट्टी के समय दो पुलिस कर्मियों को विद्यालय के बाहर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके। साथ ही पीसीआर टीम को भी क्षेत्र में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे छात्राओं की सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सके।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह कंवर ने बताया कि स्कूल के आसपास संदिग्ध रूप से घूमने वाले युवकों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने पुलिस की इस त्वरित पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इस व्यवस्था से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और वे बिना किसी भय के विद्यालय आ-जा सकेंगी तथा अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पाएंगी।
