रग्बी जिला स्तरीय चैंपियनशिप में बॉयज व गर्ल्स वर्ग की प्रतियोगिता के साथ ट्रायल भी आयोजित
चयनित खिलाड़ी खेलेंगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब में रग्बी जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन कल यानी रविवार को किया जाएगा। रग्बी जिला संगठन सिरमौर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर से अंडर-15 बॉयज एवं गर्ल्स वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही उन खिलाड़ियों के लिए ट्रायल की व्यवस्था भी की गई है, जो किसी टीम से प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं।
Also Read : मनीषा हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित, चितौड़गढ़ में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व
रग्बी संगठन के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि रग्बी जिला स्तरीय चैंपियनशिप के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो इसी माह आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ी आगे चलकर हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टेक्निकल सदस्य धर्मेंद्र चौधरी व मो. शानबाज, क्वालीफाई रेफ्री सुमित और नवप्रीत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2010, 2011 और 2012 के बीच है।
आयोजकों के अनुसार रग्बी जिला स्तरीय चैंपियनशिप सुबह 10 बजे से द स्कॉलर होम के खेल मैदान में शुरू होगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला संगठन सिरमौर ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता व ट्रायल में भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि जिले की एक मजबूत टीम तैयार हो सके।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश टीम के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी भाग लेंगे। नेशनल रग्बी प्रतियोगिता 16 जनवरी 2026 से भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित होनी तय है, जिसमें हिमाचल की टीम सहभागिता करेगी। रग्बी जिला स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने व पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल नंबर 8580797517, 78310 19127 और 7807646113 पर संपर्क कर सकते हैं।
