SSC GD Constable भर्ती 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
25,487 पदों पर होगी भर्ती
दैनिक जनवार्ता सरकारी जॉब अलर्ट
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2026 के लिए कांस्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25,487 पदों को भरा जाएगा। SSC GD Constable भर्ती 2026 देशभर के उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जो 10वीं पास हैं और देश की सुरक्षा सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच संभावित है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत ₹21,700 से ₹69,100 तक वेतन दिया जाएगा।
इस भर्ती में विभिन्न बलों में पद निर्धारित किए गए हैं। सबसे अधिक रिक्तियां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में रखी गई हैं, जहां कुल 14,595 पद भरे जाएंगे। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 616 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 5,490 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 1,764 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 1,293 पद, असम राइफल्स में 1,706 पद तथा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में 23 पद शामिल हैं। कुल पदों में से 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2,020 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अभी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे पात्र नहीं माने जाएंगे यदि वे निर्धारित कट-ऑफ तिथि तक उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाते।
आयु सीमा 01 जनवरी 2026 के अनुसार निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले और 01 जनवरी 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और पूर्व सैनिकों को सैन्य सेवा घटाकर 3 वर्ष की छूट शामिल है।
SSC GD Constable भर्ती 2026 में शारीरिक मानक परीक्षा (PST) भी अनिवार्य होगी। सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए, जिसमें 5 सेंटीमीटर का फैलाव आवश्यक है। वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर तय की गई है, जबकि सीना 76 सेंटीमीटर तथा 5 सेंटीमीटर का फैलाव अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें : एसएससी कांस्टेबल (GD) भर्ती 2026 की आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए यहां पढ़ें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया केवल SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही की जा सकेगी। पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवार की लाइव फोटो ली जाएगी, इसलिए पूर्व में खींची गई फोटो अपलोड नहीं की जा सकेगी। फोटो खींचते समय चेहरे पर मास्क, टोपी या चश्मा नहीं होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को सभी सात बलों—BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, असम राइफल्स और SSF—की प्राथमिकता क्रम में चयन करना अनिवार्य होगा, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकेगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
Also Read : कालाअंब के उद्योग ने मोगीनंद स्कूल में वितरित किए 523 स्वेटर | Amazing Social Activity
SSC GD Constable भर्ती 2026 देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और सुरक्षा बलों में सेवा का बेहतरीन अवसर लेकर आई है। बड़ी संख्या में पदों की घोषणा से लाखों अभ्यर्थियों को रोजगार की नई उम्मीद मिली है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
