कालाअंब में RAMP योजना एवं इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कालाअंब (सिरमौर)। औद्याेगिक क्षेत्र कालाअंब के जोहड़ों में बुधवार को भारत सरकार की एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना योजना (आरएएमपी) और इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में स्थानीय उद्यमियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सत्र की अध्यक्षता उद्योग विभाग कालाअंब के सदस्य सचिव गुरुप्यारा राम डोगरा ने की। कार्यशाला में आयोजक सीईएल के विषय विशेषज्ञ इलैयाराजा सावरी मारियादास ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग (एमएल), स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीपीएम) सिस्टम जैसी डिजिटल टेक्नोलॉजी एमएसएमई को संचालन को आधुनिक बनाने, गुणवत्ता में सुधार करने और लागत कम करने में कैसे मदद कर सकती हैं।
Also Read : शिमला फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी की जमानत याचिका खारिज
जागरूकता सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं, टूलकिट्स और सहायता तंत्रों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान गुरुप्यारा राम डोगरा ने बताया कि वर्तमान समय में एमएसएमई के लिए स्मार्ट तकनीकों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भविष्य के लिए तैयार और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने उद्यमियों से सरकार द्वारा उपलब्ध सहायता का लाभ उठाने और इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 30 एमएसएमई प्रतिनिधियों, तकनीकी भागीदारों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन क्लस्टर स्तर पर इंडस्ट्री 4.0 समाधानों के व्यावहारिक क्रियान्वयन पर आधारित इंटरैक्टिव चर्चा के साथ हुआ।
