हिमाचल: दुष्कर्म प्रकरण में राम कुमार बिंदल के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल
सोलन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में सोलन पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने मामले में चार्जशीट तैयार कर संबंधित अदालत में पेश कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में अहम सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फॉरेंसिक जांच में दो अलग-अलग स्थानों से लिए गए सैंपलों में राम कुमार बिंदल का सलाइवा मैच पाया गया है। इन सैंपलों को जांच के लिए जुन्गा स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट सकारात्मक आई है।
Also Read : पांवटा साहिब में स्मैक बरामद, डिटेक्शन सेल ने 2.18 ग्राम हैरोइन के साथ Accused Arrested
गौरतलब है कि सोलन पुलिस ने राम कुमार बिंदल को 10 अक्तूबर को 25 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया था कि आरोपी पेशे से वैद्य है और इलाज के बहाने उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, सात अक्तूबर को वह इलाज के लिए आरोपी के पास गई थी, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने युवती के बयान न्यायालय में दर्ज करवाए और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद राम कुमार बिंदल की गिरफ्तारी की।
इस बीच, 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते उसे पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान भी पुलिस ने जांच प्रक्रिया जारी रखी।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और पुलिस जांच पूरी हो चुकी है। अब कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
