टीजीटी आर्ट्स परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक
एक सप्ताह पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
हमीरपुर। राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी आर्ट्स परीक्षा को लेकर अहम जानकारी साझा की है। आयोग द्वारा टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 25001 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जाएगा। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले अभ्यर्थियों के रोल नंबर और एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
राज्य चयन आयोग के मुताबिक टीजीटी आर्ट्स परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन तीन शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 3:30 से 5:50 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
वहीं, टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा को लेकर भी आयोग ने स्थिति स्पष्ट की है। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 18 दिसंबर शाम पांच बजे के बाद रोल नंबर और एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल परीक्षा के लिए 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
टीजीटी मेडिकल परीक्षा का आयोजन बुधवार को अंतिम दिन संपन्न हुआ। इस परीक्षा के लिए कुल 12,866 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिनमें से 11,194 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होगी और सभी अभ्यर्थियों को समय पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
