औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली क्षेत्र में उद्योगों को बड़ी राहत
मारकंडा नदी में डंग्गा निर्माण के लिए 80 लाख रुपये का बजट मंजूर
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली क्षेत्र में स्थित उद्योगों के लिए राहत भरी खबर है। मारकंडा नदी के किनारे लंबे समय से चली आ रही भू-कटाव की गंभीर समस्या का समाधान अब धरातल पर उतरता नजर आ रहा है। सरकार की ओर से मारकंडा नदी में डंग्गा निर्माण के लिए करीब 80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व हुई भारी बारिश के दौरान मारकंडा नदी में आई बाढ़ से ओगली क्षेत्र में कई उद्योगों को नुकसान पहुंचा था। इसके साथ ही सीईटीपी प्लांट को जाने वाली सड़क भी भू-कटाव की चपेट में आ गई थी, जिससे औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें : बद्दी में वन रक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार | Big Action By Vigillence | रोड क्लीयर करने के नाम पर मांगे 50 हजार
बहरहाल, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उद्योग विभाग ने कालाअंब के ओगली क्षेत्र में मारकंडा नदी किनारे डंग्गा निर्माण का प्राकलन तैयार कर सरकार को भेजा था। अब स्वीकृति मिलने के बाद नदी में डंग्गा लगाने के लिए नींव की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उद्योग विभाग के कालाअंब स्थित एकल खिड़की स्वीकृति प्रणाली के सदस्य सचिव गुरुप्यारे राम डोगरा ने बताया कि ओगली क्षेत्र में स्थित उद्योगों और सीईटीपी संयंत्र को जोड़ने वाली सड़क के सुधार का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी में डंग्गा निर्माण से भू-कटाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
उधर, लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंगला सहित उद्यमी अजय गर्ग और अशोक वशिष्ठ ने बताया कि हर वर्ष मारकंडा नदी में आने वाली बाढ़ से ओगली क्षेत्र में लगातार भू-कटाव हो रहा था, जिससे उद्योगों को भारी नुकसान की आशंका बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि डंग्गा निर्माण से अब उद्योगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और इसे कालाअंब के उद्योग संचालकों के लिए बड़ी राहत बताया।
उद्योग प्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उद्योग विभाग और राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।
