राजकीय उच्च विद्यालय जुम्महार के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में हो रही कठिनाई
चंबा : चंबा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय जुम्महार में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के बाद शिक्षा जारी रखने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दसवीं के बाद सीनियर कक्षाओं की सुविधा न होने के कारण छात्रों को करीब दस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय चंबा या लुडडू तक रोजाना सफर करना मजबूरी बन गया है। खराब मौसम के दौरान यह यात्रा और भी जोखिम भरी हो जाती है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
अभिभावकों का कहना है कि हाई स्कूल जुम्महार में वर्तमान में सौ से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन स्कूल का दर्जा केवल हाई स्कूल तक सीमित होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटक रहा है। खासकर बालिकाओं की शिक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं, क्योंकि दूर स्थित स्कूलों में भेजने से वे कतराते हैं। इससे कई छात्र-छात्राओं की पढ़ाई दसवीं के बाद छूटने का खतरा बना रहता है।
Also Read : प्रदेश की साक्षरता दर 99.30 प्रतिशत पहुंची | Big Update | शिक्षा सुधारों से हिमाचल बना मिसाल: रोहित ठाकुर
Also Read : उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी और अन्य संसाधनों का पूर्ण विवरण!
अभिभावक दलीप कुमार चौहान, शिव कुमार, डिपल देवी, शकुंतला देवी, विमला, बेली राम और सुधीर कुमार ने बताया कि हाई स्कूल जुम्महार में जमा एक और जमा दो की कक्षाएं शुरू करने के लिए कमरों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से मौजूद है। इसके साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं भी स्कूल परिसर में उपलब्ध हैं, जिससे सीनियर सैकेंडरी कक्षाएं संचालित करना संभव है।
इस स्कूल में मलेठी, प्रहैला, अगाहर, घरौणी, कुणबग, चाकला और नुआला सहित आसपास के कई गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि हाई स्कूल जुम्महार को सीनियर सैकेंडरी का दर्जा मिल जाता है तो क्षेत्र के बच्चों, विशेषकर बेटियों, को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
ग्राम पंचायत बाट के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय जुम्महार का दर्जा बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब एक बार फिर स्थानीय विधायक से मुलाकात कर राजकीय उच्च विद्यालय जुम्महार को सीनियर सैकेंडरी बनाने की मांग उठाई जाएगी।
