कालाअंब में 14 दिसंबर को 9 घंटे का पावर कट
रख-रखाव कार्य के चलते आपूर्ति रहेगी बाधित
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के कालाअंब उपमंडल में रविवार, 14 दिसंबर 2025 को पावर कट लागू रहेगा। आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण यह कटौती सुबह 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक की जाएगी। विभाग के अनुसार 132/33/11 केवी सब-स्टेशन कालाअंब (जोहड़ों) से जुड़े 132 केवी गिरी–कालाअंब और 132 केवी अंधेरी–कालाअंब फीडरों पर तकनीकी कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते पावर कट जरूरी होगा।
Also Read : 10+2 मेडिकल पास छात्रों के लिए करियर विकल्प 2025 | PCB के बाद क्या करें?
इस अवधि में कालाअंब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कई गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावर कट से प्रभावित क्षेत्रों में कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, खैरी, जोहड़ों, भंडारीवाला, नागल सुकेती, खारा-खारी, मोगीनंद, मेनथापल, ओगली, ढाकावाला, बांका बाड़ा, इंडस्ट्रियल एरिया, कोलावाला भूड़, जंगला भूड़, नैरो कोटड़ी सहित आसपास के इलाके शामिल हैं।
Also Read : देश – विदेश की खबरों, रोजगार समाचारों और शिक्षा से सम्बंधित update के लिए join our whtasapp channel
उपमंडल के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि यह पावर कट मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही प्रभावी होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। विभाग ने नागरिकों और उद्योगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपनी आवश्यकताओं की पूर्व योजना बना लें, ताकि पावर कट के दौरान परेशानी से बचा जा सके।
