सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन और MV Act उल्लंघन पर 41 टिप्पर-ट्रैक्टर जब्त
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी के दिशा-निर्देशों और देख-रेख में बुधवार और वीरवार की रात्रि विभिन्न थाना क्षेत्रों—पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, काला आम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी और पांवटा साहिब—में संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात की गईं, ताकि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें -: परवाणू में 941 करोड़ का फर्जी कारोबार व 170 करोड़ की GST चोरी उजागर | GST विंग की बड़ी कार्रवाई
अभियान के तहत पुलिस ने 41 टिप्पर और ट्रैक्टर पकड़े, जो अवैध खनन या मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए। इन सभी वाहनों के खिलाफ माइनिंग एक्ट व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान काटे गए तथा वाहनों को Impound/Detain कर आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत को भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन न केवल प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान करता है, बल्कि पर्यावरण और जन सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसी कारण सिरमौर पुलिस भविष्य में भी ऐसे माफिया के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही जारी रखेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिला में अवैध खनन करने वालों पर अब और अधिक कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
