कालाअंब में दड़ा-सट्टा और अवैध शराब पर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में दड़ा-सट्टा और अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पहली कार्रवाई में कालाअंब थाना पुलिस टीम खैरी से त्रिलोकपुर की ओर गश्त कर रही थी, तभी सड़क किनारे एक युवक राहगीरों को एक रुपए के बदले 90 रुपए का प्रलोभन देकर दड़ा-सट्टा लगाने के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय निवासी हथवाला तहसील समालखा जिला पानीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से दड़ा-सट्टा संबंधित पर्ची और 990 रुपये नगद बरामद किए। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि ऐसे अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें -: Himachal News: सुक्खू सरकार के 11 दिसंबर को जनसंकल्प सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध | Big Crowd Expected
इसी दौरान दूसरी कार्रवाई में कालाअंब थाना पुलिस टीम त्रिलोकपुर रोड पर रुचिरा पेपर मिल के समीप गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर जिला अंबाला हरियाणा, खैरी इलाके में स्थित अपनी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारा और तलाशी के दौरान काउंटर से देशी शराब मार्का मालटा की सात प्लास्टिक बोतलें बरामद कीं, जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए निर्धारित थीं। हिमाचल प्रदेश में बिना लाइसेंस शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के कारण पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कालाअंब बलवंत सिंह कंवर ने इसकी पुष्टि की है।
