Himachal Snowfall Alert: हिमाचल में 13 दिसंबर तक मौसम साफ
14 को बारिश-बर्फबारी की संभावना
शिमला : Himachal Snowfall Alert के बीच प्रदेश में बर्फबारी का असर लगातार दिख रहा है और ऊंची चोटियों पर पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद शीतलहर और अधिक तेज हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अभी 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते 14 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। इसी कारण Himachal Snowfall Alert जारी करते हुए विभाग ने विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें -: हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
प्रदेश के लगभग 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है, जिनमें तीन स्थानों पर तापमान माइनस तथा एक जगह शून्य डिग्री तक पहुंच गया है। शिमला सहित मध्य हिमालयी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ बना रहा, जबकि मंडी जिले में हल्का कोहरा दर्ज किया गया। अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है और दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे Himachal Snowfall Alert का प्रभाव जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मंडी और बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में रात और सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हो सकती है। विशेषकर भाखड़ा, बल्ह घाटी और आसपास के इलाकों में कोहरे की समस्या बनी रह सकती है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम अचानक करवट ले सकता है। ऐसे में Himachal Snowfall Alert दिए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पहले से सचेत करना है।
ये भी पढ़ें -: हिमाचल न्यूज़: वेतन न मिलने पर एचआरटीसी कर्मचारी आक्रोशित, सरकार को Final Ultimatum 24 तक
अगले एक सप्ताह के पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों से लेकर मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि घाटियों में सुबह-शाम कोहरे और पहाड़ी इलाकों में पाला जमने की स्थिति बनी रह सकती है। यात्रा करने वालों को मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है कि वे कोहरे वाले इलाकों में धीमी गति से वाहन चलाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें। विभाग ने बार-बार Himachal Snowfall Alert का उल्लेख करते हुए कहा है कि मौसम में थोड़े बदलाव को हल्के में न लें।
जनजातीय जिलों में मौसम का बदलता रुख और ज्यादा स्पष्ट दिख रहा है। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा और बारालाचा में सोमवार सुबह ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। रोहतांग में 12 सेंटीमीटर और ग्रांफू में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने से तापमान और नीचे चला गया है। साथ ही कोकसर और चंद्रा घाटी में भी बर्फ की परत जमने लगी है। इन क्षेत्रों में Himachal Snowfall Alert विशेष रूप से लागू किया गया है, क्योंकि तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच चुका है और ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ बना रह सकता है। हालांकि 13 की रात से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते 14 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। पर्यटन स्थलों में आने वाले यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे Himachal Snowfall Alert को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारी करें और मौसम के अपडेट लगातार चेक करते रहें।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला 9.0, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.6, कल्पा 0.0, धर्मशाला 8.6, ऊना 5.7, पालमपुर 5.0, सोलन 3.8, मनाली 2.7, कांगड़ा 5.5, मंडी 4.3, बिलासपुर 4.8, हमीरपुर 3.8, कुफरी 5.6, कुकुमसेरी -6.1, नारकंडा 3.0, भरमौर 5.0, रिकांगपिओ 2.5, बरठीं 2.4, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -4.4 और बजौरा में 2.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
कुल मिलाकर, मौसम विभाग द्वारा जारी Himachal Snowfall Alert का मकसद प्रदेश के सभी जिलों को संभावित बर्फबारी और ठंड से पहले सावधान करना है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, इसलिए लोगों को अपील है कि वे प्रशासन और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें और सुरक्षित रहें।
