रग्बी विजेताओं का कोटडी व्यास में जोरदार स्वागत
पांवटा साहिब (सिरमौर)। खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का कोटडी व्यास पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता पांवटा साहिब के दा स्कॉलर होम स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें कोटडी व्यास की टीमों ने सब जूनियर और जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल व विजेता ट्रॉफी हासिल की। वहीं सीनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने सेकेंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।
स्कूल प्रांगण में खिलाड़ियों और कोच का फूलमालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। सब जूनियर टीम की कप्तान दीपिका, जूनियर कप्तान स्नेहा व सीनियर कप्तान रूबी ने कहा कि उन्होंने सामूहिक प्रयास से दमदार प्रदर्शन किया और जीत कोटडी व्यास के नाम की। इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ और एसएमसी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
ये भी पढ़ें -: नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क में स्प्रे इंजीनियर की 1400 करोड़ की Big Investment Scheme, 100 एकड़ जमीन की Demand
जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग की खिलाड़ी महक, अंकिता, रितिका, कृतिका, नंदिता, स्नेहा, जोया, ललिता, आशु, कोमल, दीपिका, स्वेता, मनीषा, प्रीति, प्रिया, दिव्यांशी, रूबी, मन्नत आदि ने जीत और स्वागत पर खुशी जाहिर की। वहीं सीनियर खिलाड़ी विशाल को भी सम्मान प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें -: हिमाचल प्रदेश खेल एवं युवा सेवा से जुड़े मामले, योजनाएं और अन्य विवरण!!
स्कूल प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह सुमन तथा मुलख राज, राजकुमार और मीरा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोटडी व्यास की प्रतिभा राज्य स्तर पर गौरव बढ़ा रही है।
