कालाअंब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
महिला से बरामद हुई अवैध शराब
कालाअंब (सिरमौर)। पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक महिला को दबोच लिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार गांव सलानी की एक महिला सैनवाला से सलानी की ओर बोरी में अवैध शराब लेकर जा रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को रोक लिया।
ये भी पढ़ें -: कालाअंब में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 4 वाहन व मशीनरी जब्त | Big Action Against Illegal Mining
पूछताछ के बाद जब उसके सिर पर रखी बोरी की जांच की गई, तो उसमें एक गत्ते की पेटी मिली, जिसमें देशी संतरा नं. 1 ब्रांड की 12 कांच की बोतलें भरी थीं। इन बोतलों पर केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री हेतु लिखा हुआ था। पुलिस ने महिला के कब्जे से मिली अवैध शराब को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद अवैध शराब के मद्देनज़र आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की कड़ी जांच कर रही है।
