एसडीएम नाहन की अगुवाई में संयुक्त टीम की छापेमारी
अवैध खनन से जुड़े 4 वाहन और मशीनरी मौके पर जब्त
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार को कई विभागों की एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी अवैध खनन पर निगरानी मजबूत करने के उद्देश्य से एसडीएम नाहन राजीव संख्यान की अध्यक्षता में की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी कालाअंब बलवंत सिंह कंवर, खनन विभाग के अधिकारी और वन खंड अधिकारी कालाअंब भी शामिल रहे।
टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों की जांच की और इस दौरान कई वाहन व मशीनरी जब्त की गई। कब्जे में लिए गए वाहनों में 4 टिप्पर—एचआर-58सी-5141, एचआर-58सी-0026, एचआर-58सी-9732 और एचआर-58सी-7693 के साथ एक एक्सकेवेटर बैकलाइन मशीन (कैटर्पिलर) शामिल है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये वाहन बिना अनुमति के अवैध खनन और परिवहन में प्रयोग किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें -: शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास में सरस्वती मूर्ति स्थापना, 54 खिलाड़ियों को मिलेगी स्पोर्ट्स किट
जब्त वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए जय भारत सरिया फैक्ट्री परिसर में खड़ा करवाया गया है, जबकि एक्सकेवेटर को साबू टोर कंपनी में रखा गया है। सभी वाहनों की चाबियाँ पुलिस थाना कालाअंब के सुपुर्द कर दी गई हैं, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि इलाके में अनियमित गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाई जा सके।
