सीएम सुक्खू बोले— हिमाचल में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बनेगी नई तबादला नीति
धर्मशाला (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही नई तबादला नीति तैयार करेगी। फिलहाल प्रदेश में पूर्व सरकार के समय लागू की गई तबादला नीति ही चल रही है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसमें बड़े बदलाव किए जाएंगे।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कर्मचारियों के ट्रांसफर नियम, मापदंड और आपसी सहमति से होने वाले तबादलों का विवरण मांगा था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सवाल व्यापक है और विभागों से जानकारी जुटाने में समय लग रहा है, इसलिए पूरी रिपोर्ट बाद में सदन को उपलब्ध करवाई जाएगी।
Also Read -: चिट्टा तस्करों की सूचना पर 10 लाख तक इनाम, धर्मशाला वॉकथॉन में सीएम सुक्खू की Big Annoucement
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि सरकार ऐसा ढांचा तैयार कर रही है जिससे तबादला नीति अधिक पारदर्शी, सरल और कर्मचारियों के हित में हो सके। उन्होंने कहा कि नई तबादला नीति तैयार होने के बाद मौजूदा विसंगतियों को दूर किया जाएगा और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे।
सरकार का मानना है कि एक सुव्यवस्थित तबादला नीति न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी बल्कि कर्मचारियों में असंतोष भी कम करेगी। नई नीति लागू होने के बाद आपसी सहमति से होने वाले तबादलों के नियम भी और स्पष्ट हो जाएंगे।
