Table of Contents
धर्मशाला वॉकथॉन में सीएम सुक्खू का बड़ा एलान
चिट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
धर्मशाला (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को कांगड़ा जिले में एंटी चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का नेतृत्व करते हुए नशामुक्त हिमाचल का संदेश दिया। दाड़ी ग्राउंड से शुरू हुआ यह वॉकथॉन पुलिस ग्राउंड में जाकर समाप्त हुआ, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वॉकथॉन के दौरान बच्चे नशों के खिलाफ नारे लगाते आगे बढ़ते रहे। मुख्यमंत्री स्वयं बच्चों के साथ पैदल चले और कई स्थानों पर उनसे बातचीत की। बच्चों ने भी उत्साह से उनके साथ सेल्फी लेकर अभियान के प्रति समर्थन जताया।
यह भी पढ़ें -: SIU टीम का Big Action: पांवटा साहिब में 9.31 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ग्राउंड पहुंचकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने चिट्टा तस्करों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि देवभूमि में नशे और चिट्टा माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पीआईटी और एनडीपीएस अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू किया है, जिसके तहत अब तक 46 बड़े तस्करों को हिरासत में लिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से कमाए गए अवैध धन और चिट्टा तस्करी से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। अब तक 46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां कब्जे में ली गई हैं।
यह भी पढ़ें -: हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
उन्होंने कहा कि नया हिमाचल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक नशा अंतिम अंश भी समाप्त नहीं हो जाता। यह लड़ाई सिर्फ तस्करों के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे नशा नेटवर्क और नशा माफिया को खत्म करने का निर्णायक अभियान है। उन्होंने चेतावनी दी कि हमारी युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेलने की कोशिश करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे जेल जाएगा और उसका खेल खत्म हो जाएगा।
चिट्टा की सूचना देने वालों को इनाम
मुख्यमंत्री ने समाज से सहयोग की अपील करते हुए नशे संबंधी सूचना देने वालों के लिए इनाम का बड़ा एलान किया। उन्होंने बताया कि—
2 ग्राम तक के चिट्टा की सूचना: 10,000 रुपये
5 ग्राम चिट्टा की सूचना: 25,000 रुपये
25 ग्राम चिट्टा की सूचना: 50,000 रुपये
1 किलो चिट्टा की सूचना: 5 लाख रुपये
1 किलो से अधिक चिट्टा की सूचना: 10 लाख रुपये
बड़े चिट्टा गिरोह का खुलासा करने पर: 5 लाख रुपये से अधिक इनाम
उन्होंने बताया कि नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए प्रदेश सरकार ने आपातकालीन नंबर 112 जारी किया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कहीं भी नशा तस्करी या आपूर्ति से जुड़ी जानकारी मिले तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें।
