Table of Contents
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग: भर्ती आवेदन में गलती अब पड़ेगी महंगी
करेक्शन विंडो के लिए 100 रुपये शुल्क
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने हाल ही में निकाली गई बड़ी भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब आवेदन पत्र में की गई गलती को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो का उपयोग करने पर अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। आयोग की यह करेक्शन विंडो आवेदन की अंतिम तिथि के तीन दिन बाद सात दिनों के लिए खुली रहेगी।
पहले भी हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग करेक्शन विंडो की सुविधा देता रहा है, लेकिन शुल्क पहली बार लागू किया गया है। इससे पूर्व आवेदन शुल्क में भी बड़ा इजाफा किया गया था। टीजीटी भर्ती में जहां फीस 450 रुपये हुआ करती थी, वहीं नई भर्तियों में इसे बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें -: हिमाचल में मृतकों के नाम पर भी बंट रहा मुफ्त व सस्ता राशन | Big Action Against Fraud
ये भी पढ़ें -: हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
पेपर लीक के बाद भंग किए गए पुराने कर्मचारी चयन आयोग के दौरान आवेदन शुल्क सिर्फ 350 रुपये लिया जाता था। अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग भर्ती प्रक्रियाओं को पूरी तरह ऑनलाइन करते हुए, आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी के बाद करेक्शन विंडो पर भी शुल्क तय कर चुका है। हाल ही में जारी 271 पदों की अधिसूचना में शुल्क संबंधी यह जानकारी स्पष्ट रूप से शामिल है।
आयोग का कहना है कि करेक्शन विंडो इसलिए उपलब्ध करवाई जाती है ताकि उम्मीदवार आवेदन में हुई अनजानी गलतियों को सही कर सकें। आवेदन भरने के लिए 35 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाता है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि गाइडलाइन ध्यान से पढ़कर ही फॉर्म सबमिट करें।
आयोग का बयान
“करेक्शन विंडो का विकल्प इसलिए दिया जाता है ताकि अभ्यर्थी अपनी त्रुटियों को सुधार सकें। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पूरा समय लेकर सावधानीपूर्वक आवेदन भरें ताकि किसी गलती की नौबत न आए।”
— डॉ. विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
