Table of Contents
कुल्लू : कहासुनी के बाद पत्नी सतलुज में कूदी
बचाने गया पति भी लापता
पुलिस की तलाश जारी
कुल्लू : कुल्लू और मंडी जिला की सीमा पर स्थित बेहना–माहोली पुल के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच एक रात पहले कहासुनी होने के बाद बुधवार सुबह पत्नी अचानक सतलुज नदी में कूद गई। उसे बचाने के प्रयास में पति भी नदी में छलांग लगा बैठा, जिसके बाद दोनों लापता हो गए।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार खोज अभियान चला रही हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
दंपती की पहचान
लापता दंपती दुनी चंद (34) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बतना-भाल्ले, तहसील करसोग (जिला मंडी) और उसकी पत्नी सोनिया (27) के रूप में हुई है। दोनों आनी बाजार में किराये पर रहते थे और दुनी चंद एक सैलून में काम करता था।
रात को हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दुनी चंद अपने रिश्तेदारों धनी राम और मोहन लाल के साथ क्वार्टर में बैठकर पार्टी कर रहा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। रिश्तेदारों ने मामला शांत कराया और सभी सो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीएड डिग्री धारकों के लिए ब्रिज कोर्स अनिवार्य, 25 दिसंबर तक करे ऑनलाइन आवेदन | Big Update
सुबह जब दुनी चंद उठा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। उसने तुरंत परिजनों को सूचना देकर कार से उसकी तलाश शुरू की। बेहना क्षेत्र में उसे पत्नी सतलुज किनारे की ओर भागती हुई दिखी। रोकने की कोशिश के बावजूद वह नदी में कूद गई। पत्नी को बचाने की कोशिश में दुनी चंद भी नदी में उतर गया, लेकिन वह भी डूब गया।
पुलिस जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शी धनी राम ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके से सोनिया का दुपट्टा और दुनी चंद का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी आनी राजीव मेहता ने बताया कि पति-पत्नी के नदी में डूबने का मामला सामने आया है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने खोज अभियान तेज कर दिया है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
