Table of Contents
ध्यान दें: APK फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज से हैक हो रहे फोन
फिर खाते से पैसे साफ…
साइबर क्राइम : देशभर में साइबर ठगी के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और इस बार ठग APK फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजकर लोगों के मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों ठग बड़े पैमाने पर ऐसे मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें किसी आकर्षक ऑफर, सरकारी योजना, बैंक अपडेट या पार्सल ट्रैकिंग के नाम पर एक APK फाइल भेजी जाती है। जैसे ही कोई यूज़र इस APK फाइल को इंस्टॉल करता है, फोन का पूरा कंट्रोल साइबर अपराधियों के हाथों में चला जाता है।
कैसे होता है फोन हैक?
APK फाइल इंस्टॉल होते ही फोन में मौजूद सभी संवेदनशील डेटा—बैंकिंग ऐप, ओटीपी, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और वॉल्ट—ठगों तक पहुंच जाता है। यह मालवेयर फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग सक्षम कर देता है और फिर ठग पीड़ित के बैंक खाते को पूरी तरह साफ कर देते हैं। कई मामलों में व्हाट्सएप और UPI ऐप्स से तुरंत लेनदेन किया गया है, जिससे पीड़ितों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
देशभर में तेजी से बढ़ रहे मामले
साइबर सेल का कहना है कि पिछले एक महीने में APK फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज से फोन हैक होने के कई मामले सामने आए हैं। ठग भारतीय मोबाइल यूज़र्स को खासतौर पर निशाना बना रहे हैं क्योंकि अधिकतर यूज़र अज्ञात लिंक और फाइलों को खोलने में सावधानी नहीं बरतते। जांच एजेंसियां इसे एक बड़े साइबर नेटवर्क का हिस्सा मान रही हैं।
ऐसे करें बचाव
कभी भी किसी अजनबी के भेजे APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।
व्हाट्सएप मैसेज में भेजी किसी भी संदिग्ध फाइल या लिंक को तुरंत डिलीट करें।
फोन में थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल करने की सेटिंग (Unknown Sources) को बंद रखें।
केवल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।
अगर फोन अचानक स्लो होने लगे या अनजान ऐप दिखे, तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि APK फाइल के जरिए होने वाले ये हमले आने वाले समय में और भी बढ़ सकते हैं। इसलिए सतर्क रहना ही खुद को और अपने बैंक खातों को सुरक्षित रखने का सबसे प्रभावी तरीका है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
