कालाअंब में दड़ा सट्टा लगवाते पकड़ा गया युवक
पुलिस ने मौके से दबोचा
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब पुलिस थाना की टीम ने त्रिलोकपुर रोड स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में शराब ठेके के पास दड़ा सट्टा पर कार्रवाई की। एक युवक लोगों को एक के बदले 80 रुपये देने का लालच देकर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत उसे काबू कर लिया।
ये भी पढ़ें : बारात में सोने के आभूषण की चोरी मामले में Big Success, सिरमौर पुलिस ने 01 आरोपी को दबोचा
आरोपी की पहचान विजय, निवासी गांव व डाकघर हथवाला तहसील समालका जिला पानीपत (हरियाणा) हाल निवासी खैरी (कालाअंब) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियां और 650 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दड़ा सट्टा न केवल अवैध है, बल्कि सामाजिक अपराध भी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि ऐसे गैरकानूनी कार्यों से दूर रहें और पुलिस को पूरा सहयोग दें।
