Table of Contents
क्यारदा बारात में सोने के आभूषण की चोरी मामला: सिरमौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
धौलाकुआँ में चाय ब्रेक के दौरान वारदात

नाहन (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के क्यारदा क्षेत्र से हरियाणा के बराड़ा गई एक बारात बीते सप्ताह शाम के समय वापसी के दौरान धौलाकुआँ में चाय पीने के लिए रुकी। इसी दौरान बारात की गाड़ी से सोने के आभूषण चोरी हो गए, जिसके बाद थाना माजरा में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
सिरमौर पुलिस की विशेष टीम गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरमौर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। इसमें साइबर सेल के मुख्य आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, माजरा थाना मुख्य आरक्षी संगीत कुमार, आरक्षी गुरदीप सिंह शामिल थे। टीम ने एसपी सिरमौर के दिशा-निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
CCTV व तकनीकी विश्लेषण से बड़ा खुलासा
पुलिस टीम ने इलाके के सभी CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी आधारों का गहन विश्लेषण किया। जांच में सामने आया कि संदिग्ध आरोपी बराड़ा से ही बारात का पीछा कर रहे थे और शादी समारोह में भी शामिल हुए थे। यह पेशेवर ढंग से की गई सुनियोजित चोरी थी।
मुख्य आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार, निवासी गाँव कडिया सांसी, डाकघर पिपलिया रसोदा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को वारदात में शामिल UP80FF-3852 नंबर के वाहन समेत हरियाणा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।
पहले भी घोषित अपराधी, 2015 में सिरमौर पुलिस पकड़ चुकी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को 2015 में सिरमौर पुलिस पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार कर चुकी है। वह इस समय उद्घोषित अपराधी के तौर पर भी दर्ज था।
वॉकी-टॉकी से ऑपरेशन, मोबाइल का उपयोग नहीं
आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग वारदात के दौरान मोबाइल फोन बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करता था। आपस में बातचीत सिर्फ वॉकी-टॉकी से करते थे, ताकि मोबाइल टॉवर लोकेशन में उनकी मौजूदगी न दिख सके।
इसके अलावा चोरी के दौरान उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी होती थी, जिससे पहचान मुश्किल हो जाती थी।
पुलिस की कार्यकुशलता से बड़ा खुलासा
बावजूद इसके, सिरमौर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए इस वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया। एसपी सिरमौर के निर्देशों के अनुरूप टीम ने बेहतरीन तकनीकी और मैदानी जांच करके मामले में अहम सफलता हासिल की।
अन्य वारदातों में शामिल होने की आशंका
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी अन्य राज्यों और क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। इन मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की जांच जारी है।
एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब: देवीनगर में महिला की हत्या, आरोपी शीशपाल गिरफ्तार | SFSL टीम ने किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
