देवीनगर पांवटा साहिब में महिला की हत्या
आरोपी मौके से गिरफ्तार

पांवटा साहिब (सिरमौर), 17 नवंबर 2025। पुलिस थाना पांवटा साहिब को आज सुबह सूचना मिली कि देवीनगर क्षेत्र में एक किराये के कमरे में महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक रामनाथ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे, जहां एक महिला रक्तरंजित अवस्था में फर्श पर मृत पाई गई। मृतका की पहचान माला देवी पत्नी स्व. हरिप्रसाद, निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट के बाद हिमाचल में Big Alert: होटलों में पंजीकरण की कड़ी जांच शुरू
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका पिछले 10–11 वर्षों से उसी कमरे में हरियाणा के इस्माइलपुर (पानीपत) निवासी शीशपाल के साथ रह रही थी। देर रात शराब के नशे में आरोपी ने माला देवी के सिर पर कांच की बोतल से वार किया, जिसके बाद महिला की हत्या हो गई। घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश पुलिस की समस्त जानकारी यहां उपलब्ध है!
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शीशपाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से निरीक्षण करवाने के लिए SFSL टीम को बुलाया गया।
मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब ने अधीन धारा 103(1) BNS के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।
इस गंभीर महिला की हत्या मामले की जांच उप-निरीक्षक मोहिंद्र सिंह, प्रभारी पुलिस थाना शिलाई द्वारा आगे बढ़ाई जा रही है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

