हिमाचल रगबी स्पोर्ट्स कोटा: पहली बार हिमाचल को रगबी स्पोर्ट्स कोटा मिला
खिलाड़ियों व संघ में खुशी की लहर
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश में पहली बार रगबी खेल को स्पोर्ट्स कोटा मिलने से खिलाड़ियों और संघ में खुशी की लहर दौड़ गई है। 12 नवंबर को जारी सचिवालय पर्सनल के आदेशों में कुल 59 खेलों को स्पोर्ट्स कोटा प्रदान किया गया, जिनमें रगबी को भी शामिल किया गया है। लंबे समय से चल रही मेहनत और प्रयासों के बाद हिमाचल में रगबी को मिली यह मान्यता खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

नेशनल खिलाड़ियों व खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म पर दो बार उत्तराखंड नेशनल अस्मिता रगबी लीग जीत चुकी टीमों ने स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर खुशी व्यक्त की। रगबी खिलाड़ी रूबी, स्नेहा, महक, जोया, नंदिता, अंकिता, आर्यन, सुमित, नवप्रीत, अरबाज, अंकित, गौरव और आदित्य ने कहा कि अब खिलाड़ियों को खेल के आधार पर जॉब के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे और अधिक मेहनत से प्रदर्शन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : कालाअंब में लायंस क्लब नाहन द्वारा आयोजित विशाल नेत्र रोग जांच शिविर, 432 मरीजों की जांच
वहीं क्वालिफाइड हिमाचल रगबी रेफरी सुधीर कुमार, सुमित चौधरी और नवप्रीत ने भी रगबी को स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर प्रसन्नता जताई।
रगबी हिमाचल प्रदेश संगठन के ट्रेज़रर व टेक्निकल कमेटी इंचार्ज सुधीर और धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अब खिलाड़ी नेशनल के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। संगठन की ओर से स्पेशल कैंप और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : खेल और युवा मामलों से संबंधित जानकारी एवं अन्य विवरण!
हिमाचल प्रदेश रगबी संघ के प्रेसिडेंट डॉ. विकास शूद, महासचिव विशाल सरिन, मेंबर अनुज गुप्ता (लीगल एडवाइजर), रिटायर्ड IAS अक्षय सूद, रॉयल हेरिटेज शिमला के ओनर सुमित सूद, टेक्निकल कमेटी हेड सुधीर कुमार और धर्मेंद्र चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया। प्रेसिडेंट ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए विशेष बजट प्रावधान किया जाएगा।
इधर रगबी सिरमौर एसोसिएशन और खिलाड़ियों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए समाजसेवी शानबाज (शानू भाई) को विशेष धन्यवाद दिया। एसोसिएशन ने कहा कि शानू भाई के निरंतर प्रयासों और हिमाचल प्रदेश सरकार व खेल विभाग के सहयोग से यह उपलब्धि संभव हुई है।
