लायंस क्लब नाहन के सौजन्य से पूनम नर्सिंग होम ने लगाया नेत्र रोग जांच शिविर
432 मरीजों की हुई जांच
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रविवार को लायंस क्लब नाहन के सहयोग से पूनम नर्सिंग होम, यूनिट-II में नेत्र रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। इस नेत्र रोग जांच शिविर में अंबाला से आए विशेषज्ञ डॉ. अजय राणा और उनकी मेडिकल टीम ने कुल 432 मरीजों की आंखों की जांच की।
शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों को 150 निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जबकि लगभग 8,000 रुपये मूल्य की दवाइयां भी फ्री प्रदान की गईं। साथ ही 50 मरीजों का चयन आईओएल (इन्ट्राऑकुलर लेंस) सर्जरी के लिए किया गया। चयनित मरीजों की सर्जरी निर्धारित समय पर की जाएगी, ताकि उन्हें बेहतर दृष्टि लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट के बाद हिमाचल में Big Alert: होटलों में पंजीकरण की कड़ी जांच शुरू
इस नेत्र रोग जांच शिविर में लायन डॉ. अजय गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान लायन विजय अग्रवाल, राजीव बंसल, लायन अनिल मल्होत्रा, लायन सुखदेव चौहान, लायन नीरजा मल्होत्रा और लायन डॉ. पूनम गोयल भी मौजूद रहे और सेवा कार्य में सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें : मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)
लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. अजय गोयल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के नेत्र रोग जांच शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि क्लब समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचकर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
