कालाअंब में ईएसआईसी अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल
दो किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर मरीज

नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित ईएसआईसी अस्पताल तक पहुंचना मरीजों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। अस्पताल तक न तो कोई परिवहन सुविधा उपलब्ध है और न ही पहुंच मार्ग की हालत ठीक है। त्रिलोकपुर रोड से ईएसआईसी अस्पताल की दूरी करीब दो किलोमीटर है, जिसे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी पैदल तय करना पड़ रहा है।
परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज ईएसआईसी अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे। अधिकांश लोग वही हैं जो अस्पताल के पास रहते हैं या जिनके पास निजी वाहन हैं। बाकि बीमित व्यक्ति मजबूरी में हाईवे-07 के साथ बने ईएसआईसी औषधालय का रुख कर रहे हैं, क्योंकि वहां पहुंचना आसान है।
ये भी पढ़ें : टोडरपुर वन क्षेत्र में मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कालाअंब पुलिस जांच में जुटी
औद्योगिक क्षेत्र के कामगार और उनके आश्रितों में सुनीता, बबली, अखिल, बाबू लाल, श्रीराम, रमेश कुमार, सोनू और सुमित कुमार ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल तक पैदल पहुंचना गंभीर रोगियों के लिए बेहद कठिन है।
ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने भी लोगों की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भले ही ईएसआईसी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, लेकिन परिवहन व्यवस्था न होने से आम मरीज इसका लाभ लेने से वंचित हैं। निजी वाहन रखने वाले ही आसानी से यहां पहुंच पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं और गतिविधियों की नीतियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए ईएसआईसी अस्पताल तक बस या ऑटो सेवा जैसी परिवहन सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए।
