टोडरपुर आरक्षित वन क्षेत्र में मिला मानव कंकाल
पुलिस जांच तेज
कालाअंब (सिरमौर)। टोडरपुर आरक्षित वन क्षेत्र में एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। गश्त के दौरान वन रक्षक मोहन को झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में मानव कंकाल दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कालाअंब पुलिस को दी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची और मानव कंकाल को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार यह स्थान बिक्रमबाग पंचायत के निकट हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, इसलिए आशंका है कि मानव कंकाल का संबंध आसपास के किसी गांव से हो सकता है।
ये भी पढ़ें : सिरमौर पुलिस की कार्रवाई: नाहन में युवक से चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
प्राथमिक जांच में पाए गए कपड़ों के आधार पर माना जा रहा है कि मानव कंकाल किसी पुरुष का है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कालाअंब थाना में एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पहचान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सूचना भेज दी गई है।
फिलहाल मानव कंकाल को शवगृह में रखा गया है और पुलिस टीम मौत के कारणों, समय और परिस्थितियों की पड़ताल में जुट गई है।

