Table of Contents
सिरमौर पुलिस की कार्रवाई: नाहन में युवक से चिट्टा बरामद
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशा विरुद्ध अभियान के तहत नाहन क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना सदर नाहन के अधीन पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने शहर में गश्त, यातायात जांच और नशा व आबकारी अधिनियम से जुड़ी गुप्त सूचनाएँ एकत्र करते हुए यह सफलता हासिल की।
गुप्त सूचना के आधार पर दबिश
14 नवंबर 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाल्मीकी बस्ती नाहन में रहने वाला युवक चाँद, पुत्र मकान संख्या 4066/13, लंबे समय से चिट्टा/हेरोइन की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तुरंत उसके रिहायशी कमरे पर दबिश दी।
कमरे से बरामद हुई चिट्टा और नकदी
तलाशी के दौरान डबल बैड की बैक वाली दराज से 1.80 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 8600 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी नोटिस पर, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी चाँद को नोटिस पर छोड़ते हुए आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले में आगे और पूछताछ की जा रही है ताकि नशा कारोबार से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी खुलासा हो सके।
यह कार्रवाई सिरमौर पुलिस द्वारा नशा खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें : राजगढ़ से अवैध शराब पकड़ी, करियाना स्टोर से 08 बोतल Illegal Liquor बरामद | Accused Arrested
