Table of Contents
सिरमौर के नाम पर डुप्लीकेट दवाइयों की आपूर्ति का मामला उजागर
हरियाणा की कंपनी का मालिक काबू
हरियाणा से लद्दाख भेजी गई थीं डुप्लीकेट दवाइयां

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के नाम पर डुप्लीकेट दवाइयां सप्लाई किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जिला सिरमौर से जुड़े इस प्रकरण में पुलिस ने हरियाणा की एक दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने किसी अन्य कंपनी के लाइसेंस और बैच नंबर का गलत उपयोग कर सीएमओ लद्दाख को डुप्लीकेट दवाइयां भेजी थीं।
एसपी ने बनाई SIT, जांच में मिली अनियमितताएं

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने डीएसपी पांवटा साहिब के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित किया। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को पुरुवाला थाना में जालसाजी और ट्रेड मार्क एक्ट 1999 के तहत केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता, पार्टनर एसवीआर हेल्थ केयर, ने आरोप लगाया कि दानिश लैब, अंबाला (हरियाणा) ने सेफिक्सिम 200 एमजी और अमोक्सीसिलिन ट्रिहाइड्रेट 250 एमजी की डुप्लीकेट दवाइयां उनकी कंपनी के नाम पर तैयार कर लद्दाख भेजीं। लद्दाख में ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में ये दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतरीं।
अंबाला स्थित लैब का निरीक्षण, मालिक गिरफ्तार
SIT की टीम 14 नवंबर को अंबाला पहुंची और ड्रग कंट्रोलर विभाग के एक अधिकारी हेमंत ग्रोवर के साथ दानिश लैब का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई बड़ी अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद उक्त कंपनी के मालिक अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अनिकेत ने भेजी गई डुप्लीकेट दवाइयां वर्ष 2024 के फर्जी बैच नंबरों पर तैयार की थीं।
18 नवंबर तक पुलिस रिमांड, आगे और गिरफ्तारियां संभव
आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 नवंबर तक चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और डुप्लीकेट दवाइयां बनाने और सप्लाई करने की इस साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजगढ़ से अवैध शराब पकड़ी, करियाना स्टोर से 08 बोतल Illegal Liquor बरामद | Accused Arrested
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
