करियाना दुकान से अवैध शराब बरामद
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

राजगढ़ (सिरमौर)। पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने बुधवार को अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम गश्त पर थी और आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सूचनाएँ एकत्र कर रही थी। इसी दौरान वीरवार को पुलिस टीम हलोनीपुल, फागु और आसपास के इलाकों की ओर रवाना हुई।

जब पुलिस टीम हाब्बन पहुँची तो मुखबर खास से सूचना मिली कि गोपाल सिंह हाब्बन में अपनी करियाना दुकान के भीतर अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करता है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम तुरंत दुकान पर पहुँची और करियाना स्टोर की तलाशी ली।
ये भी पढ़ें : कालाअंब पुलिस ने दबिश देकर 12 बोतल Illegal Liquor Recover की | Accused Arrested
तलाशी के दौरान एक गत्ता पेटी से 08 बोतलें कांच देसी शराब मार्का संतरा नंबर 1 (प्रत्येक 750 एमएल, For sale in HP only) अवैध शराब बरामद की गईं। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
आरोपी गोपाल सिंह के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि अवैध शराब बरामद होने के बाद पूरे मामले की जांच जारी है और आगे भी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
