Table of Contents
कालाअंब पुलिस ने दबिश देकर 12 बोतल अवैध शराब बरामद की, आरोपी गिरफ्तार
गश्त के दौरान कालाअंब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कालाअंब क्षेत्र में दबिश दी और एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई सिरमौर जिले में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी का हिस्सा है।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिल कुमार, निवासी गांव गलोड़ी, डाकघर लाहड़पुर, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में की है। कालाअंब पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक बोरी में रखी गत्ते की पेटी में देशी संतरा नंबर-1 मार्का की 12 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। यह शराब केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए निर्धारित है, जिसे बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होती।
मामले में केस दर्ज, आगे की जांच जारी
कालाअंब पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच जारी है।
नशा व तस्करी के खिलाफ अभियान जारी
सिरमौर पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमान्त कालाअंब क्षेत्र सहित पूरे जिले में नशा और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी और सख्ती से की जाएंगी।
ये भी पढ़ें : शिमला में पूर्व सैनिक संदिग्ध मौत: लहूलुहान हालत में घर लौटे जवान की अस्पताल में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
