ददाहू स्कूल के 89 विद्यार्थियों ने किया त्रिलोकपुर शक्तिपीठ का शैक्षणिक भ्रमण
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू के 89 विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण शुक्रवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में संपन्न हुआ। यह भ्रमण बच्चों में स्थानीय इतिहास, संस्कृति और धार्मिक धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सबसे पहले माता बाला सुंदरी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को मंदिर के प्राचीन इतिहास, स्थापत्य कला, धार्मिक महत्व और यहां होने वाले वार्षिक मेलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने मंदिर परिसर में मौजूद विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें : कालाअंब में RAMP और इंडस्ट्री 4.0 पर जागरूकता कार्यशाला, MSME इकाइयों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर जोर
इसके बाद छात्र-छात्राएं त्रिलोकपुर स्थित संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने सिरमौर जिले की प्राचीन सभ्यता, विरासत, जनजातीय जीवन, पारंपरिक वेश-भूषा, ऐतिहासिक दस्तावेजों सहित कई दुर्लभ कलाकृतियों को बारीकी से देखा। संग्रहालय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सिरमौर की सांस्कृतिक समृद्धि और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर रोचक जानकारियां भी साझा कीं।
भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक गुलशन, अनीता और अशोक लगातार विद्यार्थियों के साथ रहे और उन्हें महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते रहे। विद्यार्थियों में इस शैक्षणिक यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कई छात्रों ने कहा कि इस भ्रमण ने उन्हें कक्षाओं से बाहर निकलकर इतिहास और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर प्रदान किया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से विद्यार्थियों के ज्ञानवृद्धि के साथ ही उनमें अपने क्षेत्र की परंपराओं और धरोहरों के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित होती है।
