Table of Contents
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में RAMP और इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों पर कार्यशाला

नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शुक्रवार को रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) पहल के तहत उद्योग विभाग ने एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। स्थानीय उद्यमियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र नाहन के महाप्रबंधक रचित शर्मा ने की।
डिजिटल तकनीकों से MSME को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में CIEL के विशेषज्ञ इलिया रज़ा ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, ERP और CRM सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें MSME इकाइयों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तकनीकों के माध्यम से संचालन प्रक्रिया अधिक आधुनिक, तेज और विश्वसनीय बनती है, जिससे MSME क्षेत्र लागत कम करते हुए गुणवत्ता बढ़ाने में सक्षम होता है।
RAMP पहल का उद्देश्य MSME इकोसिस्टम को मजबूत करना
केंद्र सरकार की RAMP पहल का मकसद देशभर के MSME इकोसिस्टम को मजबूत बनाना, उद्यमों को तकनीकी रूप से उन्नत करना और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है। कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश की विभिन्न उद्योग इकाइयों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से संबंधित योजनाओं, टूलकिट और सहायता तंत्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह संसाधन MSME उद्यमों को भविष्य की तकनीकी मांगों के अनुरूप तैयार करने में मदद करते हैं।
MSME को स्मार्ट तकनीक अपनाने की जरूरत: रचित शर्मा
जिला उद्योग केंद्र नाहन के महाप्रबंधक रचित शर्मा ने कहा कि बदलते औद्योगिक वातावरण में स्मार्ट और डिजिटल तकनीकों को अपनाना MSME उद्यमों की आवश्यक जरूरत बन चुका है। उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और ऐसे क्षमता-विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि वे अधिक प्रतिस्पर्धी और सक्षम बन सकें।
उद्योग संगठनों की सक्रिय उपस्थिति
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती (फार्मा विंग) कालाअंब के अध्यक्ष संजय सिंगला, सीएस पुष्करना सहित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि और उद्योग विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने गताधार में सुनी जनता की समस्याएं, कहा– 2026 तक हिमाचल बनेगा हरित ऊर्जा राज्य
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
