विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सुनी लोगों की समस्याएं

नाहन (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज सिरमौर जिले के प्रवास के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गताधार में लोगों की समस्याएं सुनी।

ग्राम पंचायत सांगना, सताहन व भलाड भलोना के लोगों ने सड़क और बिजली से जुड़ी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों को शीघ्र निपटान के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : HPU Shimla: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी की PG कोर्स परीक्षाओं की डेटशीट, फार्म भरने की तिथि 14 नवंबर तक बढ़ी
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा है। सरकार विद्युत अवसंरचना को सुदृढ़ बनाकर दूरदराज क्षेत्रों तक सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है।
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाना है।
इस अवसर पर एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, बीडीओ नेहा नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राम सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
