हमीरपुर में नशा तस्कर ने पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी, थाना प्रभारी घायल

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की गई। घटना थाना सदर क्षेत्र के दुगनेहड़ी में नाल्टी सड़क पर हुई, जहां पुलिस ने नशा तस्करी की सूचना के आधार पर नाका लगाया था। इसी दौरान एक गाड़ी ने नाका तोड़ते हुए पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस हमले में थाना प्रभारी कुलवंत राणा घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आरोपी को रोकने के प्रयास में थाना प्रभारी ने नशा तस्कर की गाड़ी पर गोली चलाई, जिससे गाड़ी का टायर पंचर हो गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी और उसके मालिक की पहचान कर ली है।
ये भी पढ़ें : सिरमौर में कला अध्यापक पद की काउंसलिंग 28 नवंबर को, Big Opportunity से अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद
हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि गाड़ी में सिंथेटिक ड्रग चिट्टा की खेप लाई जा रही है। सुबह करीब साढ़े छह बजे नाका लगाया गया था और आठ बजे आरोपी वहां पहुंचा। पुलिस को रोकने के बजाय उसने थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी का उपयोग किया गया, उसका मालिक पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित है। पुलिस अब फरार नशा तस्कर की तलाश में दबिश दे रही है।
